/anm-hindi/media/media_files/E6639NkiTNSVMGJw1K3h.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शनिवार को भी बारिश (Weather Update) की संभावना है। आशंका जताई जा रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) मैच हो सकता है। मौसम विभाग के अग्रिम पूर्वानुमान के मुताबिक, इस दिन कोलकाता (Kolkata) और इसके आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है। हालांकि तेज बारिश की संभावना नहीं है आज यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।
बता दे कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (Kkr Vs Gt) के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला सीजन का 39वां मैच होगा। ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतीश राणा के हाथों में होगी जो इस समय शानदार बल्लेबाज कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी जिनकी कप्तानी एक बार फिर सबका दिल जीत रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)