New Update
/anm-hindi/media/media_files/ar80hoS0s19LdTKDXR1x.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही धोनी आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। धोनी ने फिलहाल सीएसके के लिए 199 मैचों में कप्तानी की है। इसके अलावा वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के भी कप्तान रह चुके हैं। धोनी ने आईपीएल में 213 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 199 मैच में सीएसके के लिए कप्तानी तो वहीं 14 मैच में माही ने राइजिंग सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी की थी।
WE ARE READY! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
ARE YOU ❓
3⃣, 2⃣, 1⃣ & Here We Go 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0ZtiJJA#TATAIPL | #CSKvRRpic.twitter.com/JACSfGxQQn