New Update
/anm-hindi/media/media_files/ewg8VgbomZjtRQkg7ySY.jpg)
New Zealand in world cup 2023 semi finals match
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विश्व कप (World Cup) के पहले सेमीफाइनल (semi-final) में मेजबान भारत के सामने न्यूजीलैंड (New Zealand) की चुनौती है। डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और केन विलियम्सन (Kane Williamson) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और कीवी टीम मैच में बनी हुई है। 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 104/2 है।