/anm-hindi/media/media_files/0mKIjN9SBPR34ahSfGld.jpeg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जीत की खुशी होती ही कुछ ऐसी है कि हर कोई इसमें डूब जाना चाहता है। चाहे फिर वो क्रिकेट फैंस हों या फिर खुद क्रिकेटर्स। ऐसा ही कुछ टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद देखने को मिला। हुआ ये कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जीत की खुशी के बाद खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और इंटरव्यू के दौरान टीवी एंकर को ही गले लगा लिया।
In the end Bumrah was like, "Enough of these professional interviews." I can't pretend anymore. Give me a hug. 💕 pic.twitter.com/pFPgl6LW1i
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) June 29, 2024
हालांकि ये बात कुछ और है की वो टीवी एंकर कोई कोई नहीं बल्कि खुद बुमराह की पत्नी ही थी। दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन टीवी एंकर और प्रेजेंटर हैं। वो टी-20 विश्वकप के दौरान लगातार टीवी स्क्रीन पर नजर आती रही हैं।