New Update
/anm-hindi/media/media_files/muZ6gEBzQ3FEEb1GtpjI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत को पहला मेडल मिला है। निशानेबाजी (shooting) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 1886 अंकों के साथ भारत ने सिल्वर मेडल (silver medal) जीता। मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को ये मेडल दिलाया है। रमिता ने 631.9, मेहुली ने 630.8 और आशी ने 623.3 अंक हासिल किए. बता दें कि हांगझोउ एशियन गेम्स में भारत की ओर से कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो देश का अबतक का सबसे बड़ा दल है।