New Update
/anm-hindi/media/media_files/ouVd88R2NumCM8CN80cy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 19वें ओवर में 71 के स्कोर पर नीदरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। दिलशान मदुशंका ने तेजा निदामानुरु को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 16 गेंदों में नौ रन बना सके। यह मदुशंका का इस मैच में दूसरा विकेट रहा। इससे पहले उन्होंने बास डी लीडे को आउट किया था। वहीं, कसुन रजिथा तीन विकेट ले चुके हैं। फिलहाल कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रैंड एंगलब्रेक्ट क्रीज पर हैं। 20 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 81 रन है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)