IND vs PAK: 60 गेंद में अर्धशतक

लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने अब तक पांच चौके और एक छक्के लगाए हैं और 60 गेंद में उन्होंने अपना अर्धशतक (half-century) पूरा कर लिया है। 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर (India's score) दो विकेट पर 211 रन है।

author-image
Sneha Singh
11 Sep 2023
60 balls

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने अब तक पांच चौके और एक छक्के लगाए हैं और 60 गेंद में उन्होंने अपना अर्धशतक (half-century) पूरा कर लिया है। विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए वह बेहतरीन साझेदारी कर चुके हैं। 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर (India's score) दो विकेट पर 211 रन है।