New Update
/anm-hindi/media/media_files/wWwWXMw0lg8xMquLJ5OZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज कर दिया है। टीम ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला, जो बारिश के कारण रुक गया। यानी मैच का नतीजा नहीं निकल सका। मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान टीम सुपर-4 में पहुंच गई है। नेपाल ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों से हारा था. ऐसे में उसके अभी कोई अंक नहीं हैं। अब भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच नेपाल (india vs nepal) के साथ ही खेलना है। यह मैच सोमवार को पल्लेकेल में खेला जाएगा। यदि यह मैच भारतीय टीम जीतती है, तो सुपर-4 में पहुंच जाएगी। सोमवार को पल्लेकेल में बारिश की आशंका 89 प्रतिशत है। ऐसे में मैच धुलने की भी पूरी आशंका है। यदि ऐसा होता है और बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो क्या होगा? यह सवाल भी फैन्स के मन में होगा।