ENG vs PAK: पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया है। उसने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 84, जो रूट ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन बनाए। डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30 और जोस बटलर ने 27 रन बनाए।

author-image
Sneha Singh
New Update
ENG vs PAK

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विश्व कप (World Cup) के 44वें मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के सामने इंग्लैंड (England) की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया है। उसने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 84, जो रूट ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन बनाए। डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30 और जोस बटलर ने 27 रन बनाए। डेविड विली (David Willey) ने 15 रन का योगदान दिया। मोईन अली आठ और क्रिस वोक्स चार रन ही बना पाए। गस एटिंकसन खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल (semi-finals) पहुंचना है तो उसे 38 गेंद में ही मैच (match) को जीतना होगा। यह असंभव काम है।