Spiritual: पद्मा एकादशी के दिन ऐसे करें पूजा

विष्णु (Vishnu) पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है पद्मा एकादशी (Padma Ekadashi) का दिन । भाद्रपद मास (Bhadrapada month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन सुबह जल्दी

author-image
Kalyani Mandal
New Update
padma ekadashi.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : विष्णु (Vishnu) पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है पद्मा एकादशी (Padma Ekadashi) का दिन । भाद्रपद मास (Bhadrapada month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर गंगाजल मिले पानी से स्नान करें । इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर व्रत पूजन का संकल्प करें। पूजन स्थल की अच्छी तरह साफ सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करें।

इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की प्रतिमा स्थापित करें। अब प्रभु को पुष्प माला गंध और नैवेद्य अर्पित करें। दिनभर उपवास करते हुए रात्रि में भगवान का भजन करें और दूसरे दिन पुन: पूजा पाठ कर गरीबों और जरूरतमंदों को दान करके फिर सात्विक भोजन कर अपने व्रत का पारण करें। मान्यता है कि इस विधि से व्रत पूजा करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है।