क्यों लगाया जाता है घर में पीपल का पेड़

हिंदू धर्म में मान्यताएं हैं कि पीपल का पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है। पीपल के पत्तों से संबंधित कुछ उपायों को करने से धन लाभ होता है।

author-image
Kalyani Mandal
10 May 2023
New Update
peepal ka ped.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिंदू धर्म में मान्यताएं हैं कि पीपल का पेड़ (Ficus tree) में देवी-देवताओं(god and godess) का वास होता है। पीपल के पत्तों (Peepal leaves) से संबंधित कुछ उपायों को करने से धन लाभ होता है। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है और सफलता के द्वार खुलते हैं।

घर पर पीपल का पेड़ लगाना बेहद शुभ होता है। ऐसा करने से घर परिवार में आर्थिक समस्याएं नहीं होती। सुख-समृद्धि (prosperity) बनी रहती है। अन्न-धन का भंडार हमेशा भरा रहता है। हर दिन पीपल के वृक्ष पर जल जरूर चढ़ाएं।

मंगलवार करे ये खास उपाय 

मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्तों को अच्छे से धो लें। कोई पत्ता कहीं से टूटा या फटा नहीं होना चाहिए। अब इसके ऊपर घर चंदन और कुमकुम मिलाकर अनामिका उँगली से श्री राम का नाम लिखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें और इन पत्तों से एक माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें। ऐसा करने से कष्ट दूर होते हैं।