Spiritual: क्यों मना है लहसुन और प्याज खाना ?

त्योहारों (festivals)  और व्रतों (brata) के दौरान लहसुन(Garlic) और प्याज (onion) का सेवन वर्जित होता है। अब यह सवाल उठ रहा होगा कि पूजा और व्रत के दौरान लहसुन और प्याज का सेवन क्यों नहीं किया जाता है। तो जानिए -

author-image
Kalyani Mandal
New Update
onion garlic

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : त्योहारों (festivals)  और व्रतों (brata) के दौरान लहसुन(Garlic) और प्याज (onion) का सेवन वर्जित होता है। अब यह सवाल उठ रहा होगा कि पूजा और व्रत के दौरान लहसुन और प्याज का सेवन क्यों नहीं किया जाता है। तो जानिए -

कहा जाता है कि जिसके बाद भगवान सूर्य(Lord Surya) और चंद्र(Lord Chandra) देव ने राक्षस को पहचान लिया, जिसके बाद भगवान विष्णु(Lord Vishnu) ने अपने चक्र से राक्षस (Demon) का सिर काट दिया। हालांकि राक्षस ने उसके मुंह में मौजूद अमृत पी लिया।  सिर कटने के बाद अमृत की कुछ बूंदें जमीन पर गिरीं, जिससे लहसुन और प्याज की उत्पत्ति हुई।

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान विष्णु ने राक्षस का जो सिर काटा था, वह राहु और धड़ केतु के नाम से जाना जाने लगा। राक्षस के अंश से लहसुन और प्याज की उत्पत्ति हुई। इसी वजह से व्रत और पूजा में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाता ।