हल्दी के ये टोटका घर में लाता है सुख समृद्धि

हल्दी भगवान विष्णु को बेहद ही प्रिय हैं। हल्दी के कुछ असरदार टोटके है जिन्हें करने से सफलताएं व्यक्ति के पीछे लगती है साथ ही साथ तरक्की में भी चार चांद लग जाता हैं।

author-image
Kalyani Mandal
11 May 2023
हल्दी के ये टोटका घर में लाता है सुख समृद्धि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हल्दी (Turmeric) भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को बेहद ही प्रिय हैं। हल्दी के कुछ असरदार टोटके (tricks) है जिन्हें करने से सफलताएं व्यक्ति के पीछे लगती है साथ ही साथ तरक्की में भी चार चांद लग जाता हैं।  

हल्दी के टोटके— अगर आप धन संकट से जूझ रहे हैं और इससे बाहर निकलने का मार्ग नजर नहीं आ रहा हैं तो आप गुरुवार के दिन भगवान श्री गणेश (Shri Ganesh) को हल्दी की गांठ से बनी माला अर्पित करें। ऐसा करने से कार्यों में आने वाली रुकावट दूर हो जाती है। 

 हल्दी की गांठ को लाल वस्त्र में बांध कर धन रखने वाली जगह पर रखने से माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) प्रसन्न होकर धन वर्षा कराती है।

गुरुवार के दिन किसी कार्य के लिए घर से बाहर जाने का समय हल्दी का टीका लगाकर जाए। ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलती है और तरक्की भी खूब होती है।