कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (solar eclipse) वलयाकार होगा। यह ग्रहण टेक्सास से शुरू होकर मेक्सिको के साथ ही मध्य अमेरिका, कोलंबिया और ब्राजील (Brazil) के कुछ हिस्सों से होकर गुजरता हुआ अलास्का और अर्जेंटीना में ही दिखाई देगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
This eclipse

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साल 2023 का अंतिम ग्रहण (last eclipse) आज अश्विन अमावस्या (Ashwin Amavasya) के दिन लगेगा। यह ग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक और आर्कटिक जैसे देशों में देखा जा सकेगा। साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (solar eclipse) वलयाकार होगा। यह ग्रहण टेक्सास से शुरू होकर मेक्सिको के साथ ही मध्य अमेरिका, कोलंबिया और ब्राजील (Brazil) के कुछ हिस्सों से होकर गुजरता हुआ अलास्का और अर्जेंटीना में ही दिखाई देगा। हालांकि भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा।