जीवन में सफलता हासिल करने के लिए नींबू का ये आसान टोटका

नींबू (Lemon) को जितना महत्वपूर्ण रसोई में माना गया है उतना ही जरूरी इसे ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में भी बताया गया है। ज्योतिष और वास्तु (Architectural) में नींबू के ऐसे कई टोटके और उपायों के बारे में बताया गया हैं ।

author-image
Kalyani Mandal
10 May 2023
जीवन में सफलता हासिल करने के लिए नींबू का ये आसान टोटका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नींबू (Lemon) को जितना महत्वपूर्ण रसोई में माना गया है उतना ही जरूरी इसे ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में भी बताया गया है। ज्योतिष और वास्तु (Architectural) में नींबू के ऐसे कई टोटके और उपायों के बारे में बताया गया हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति की किस्मत पलट सकती है और मनमुताबिक सफलता (success) हासिल हो सकती हैं। 

शनिवार के दिन एक नींबू को लेकर उसे दुकान या आफिस की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद इसके चार हिस्से करके चारों दिशाओं में एक एक टुकड़ा फेंक दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कारोबार में खूब तरक्की मिलती है और धन लाभ होने लगता है।