Spiritual: कपूर के ये आसान उपाय से खत्म होती है घर की नकारात्मकता

अगर आपके घर में कोई वास्तुदोष (vastu defect) है और आप इसे खत्म करना चाहते हैं तो  घर के पूजन स्थल पर कपूर की टिकिया (camphor cakes) रखें। जब टिकिया घुलकर खत्म होने पर फिर से नई टिकिया रख दें।

author-image
Kalyani Mandal
09 Sep 2023
camphor negetivity

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आपके घर में कोई वास्तुदोष (vastu defect) है और आप इसे खत्म करना चाहते हैं तो  घर के पूजन स्थल पर कपूर की टिकिया (camphor cakes) रखें। जब टिकिया घुलकर खत्म होने पर फिर से नई टिकिया रख दें। 

माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर की नकारात्मकता (negativity) खत्म हो जाती है और साथ ही साथ सदस्यों को मानसिक शांति (mantle piece) भी मिलती हैं। इसके अलावा आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद गुलाब के फूल के अंदर कपूर का एक टुकड़ा रख दें।

फिर शाम के वक्त इस कपूर को जलाएं और पुष्प को मां दुर्गा को अर्पित कर दें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और आर्थिक परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं।