धन की कमी को दूर करने के लिए ये आसान टोटके

यदि आप धन (Wealth) की कमी से जूझ रहे हैं या फिर धन अधिक वक्त तक आपके पास नहीं टिकता हैं तो ऐसे में आप माता लक्ष्मी (mata lakshmi) की विधिवत पूजा करें ।

author-image
Kalyani Mandal
15 May 2023
धन की कमी को दूर करने के लिए ये आसान टोटके

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यदि आप धन (Wealth) की कमी से जूझ रहे हैं या फिर धन अधिक वक्त तक आपके पास नहीं टिकता हैं तो ऐसे में आप माता लक्ष्मी (mata lakshmi) की विधिवत पूजा करें । पूजा के दौरान माता को गुलाब पुष्प के साथ दो लौंग अर्पित करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन की देवी प्रसन्न  (Happy) होकर कृपा (Courtesy) करती हैं और घर में धन संकट सदा के लिए दूर हो जाता हैं। आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होने लगता हैं। 

घर में मौजूद नकारात्मक शक्ति को दूर करने के लिए आप रविवार के दिन पांच लौंग और तीन बड़ी इलायची को लेकर इसे घर के पूजन स्थल में कपूर के साथ जलाएं। इसके बाद इसकी धूनी पूरे घर में दिखाएं। इससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती हैं और सकारात्मकता का संचार होने लगता हैं। साथ ही रोग, क्लेश भी समाप्त हो जाते हैं।