बसंत पंचमी पर बांके बिहारी में उड़ेगा अबीर-गुलाल

हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी को बसंत पंचमी है और इसी दिन से ब्रज की होली शुरू होगी। बसंत पंचमी के दिन बांकेकिहारी मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी का बासंती रंग से श्रृंगार किया जाएगा। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Banke Bihari

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्रज की होली का इंतजार लोग कई महीने पहले से करने लगते हैं। भगवान कृष्‍ण की जन्‍मस्‍थली मथुरा में होली का उल्‍लास देखते ही बनता है। ब्रज की यह होली 40 दिन तक चलती है। हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी को बसंत पंचमी है और इसी दिन से ब्रज की होली शुरू होगी। बसंत पंचमी के दिन बांकेकिहारी मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी का बासंती रंग से श्रृंगार किया जाएगा।