Spiritual: धन के अभाव को दूर करने के लिए बरगद के अचूक उपाय

बरगद (Banyan) को बेहद पवित्र (Holy) माना जाता है। लेकिन भूलकर भी इसे कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए । इसे हमेशा खुली जगह और घर के बाहर लगाना ही अच्छा होता है। 

author-image
Kalyani Mandal
15 Sep 2023
banyan.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज :  बरगद (Banyan) को बेहद पवित्र (Holy) माना जाता है। लेकिन भूलकर भी इसे कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए । इसे हमेशा खुली जगह और घर के बाहर लगाना ही अच्छा होता है। 

अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है या फिर नौकरी (Job) में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है, तो ऐसे में आप बरगद के पेड़ का उपाय कर सकते है। रोजाना बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक (ghee lamp) जलाएं । ऐसा करने से कारोबार और नौकरी में तरक्की होगी और सारे काम भी बनने लगते है।