Raksha Bandhan: इस दिशा में बैठकर बहन अपने भाई को राखी बांधें

वास्तु के अनुसार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन राखी बांधते वक्त भाई को पूर्व दिशा (East direction) की ओर मुख करके बिठाएं और बहन अपना मुख पश्चिम की ओर करें। इसके बाद भाई के माथे पर रोली, अक्षत और चंदन का तिलक लगाएं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
east side

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वास्तु के अनुसार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन राखी बांधते वक्त भाई को पूर्व दिशा (East direction) की ओर मुख करके बिठाएं और बहन अपना मुख पश्चिम की ओर करें। इसके बाद भाई के माथे पर रोली, अक्षत और चंदन का तिलक लगाएं। फिर उसकी आरती उतारकर भाई की कलाई पर राखी बांधें। येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल।। इस मंत्र का जाप करें। सबसे पहले भगवान (God) को राखी अर्पित करें इसके बाद ही बहन अपने भाई को राखी बांधें (tie a rakhi) । ऐसा करने से भाई की आयु (age) लंबी होती हैं तो वही भाई बहन के रिश्तों में मधुरता सदा बनी रहती हैं।