Spiritual: लौंग कपूर के आसान उपाय से बनता है सकारात्मक माहौल

नवरात्रि (Navratri) के पावन दिनों में  मां दुर्गा(Maa Durga) को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा में लौंग (cloves) कपूर (Kapoor) का प्रयोग अधिक करते हैं। अगर महाष्टमी के शुभ दिन पर माता को लौंग की माला और लाल गुलाब की माला अर्पित की जाए

author-image
Kalyani Mandal
New Update
long kapoor

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नवरात्रि (Navratri) के पावन दिनों में  मां दुर्गा(Maa Durga) को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा में लौंग (cloves) कपूर (Kapoor) का प्रयोग अधिक करते हैं। अगर महाष्टमी के शुभ दिन पर माता को लौंग की माला और लाल गुलाब की माला अर्पित की जाए तो माता रानी शीघ्र प्रसन्न हो जाती है और अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेती है

इसके अलावा अगर आप तमाम कोशिशों के बाद सफल नहीं हो रहे हैं या फिर कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं तो अष्टमी तिथि पर एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं । इस उपाय को नवमी पर भी कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और चारों ओर सकारात्मक माहौल बनता है और मनचाही सफलता हासिल होती है।