Navratri fair: मां छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में शुरू शारदीय नवरात्र मेला

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ(Famous Shaktipeeth) मां छिन्नमस्तिका धाम (Maa Chhinnamastika Dham) चिंतपूर्णी (Chintpurni) में रविवार को शारदीय नवरात्र मेले (Shardiya Navratri Fair) का विधिवत शुभारंभ किया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mandir parisar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ(Famous Shaktipeeth) मां छिन्नमस्तिका धाम (Maa Chhinnamastika Dham) चिंतपूर्णी (Chintpurni) में रविवार को शारदीय नवरात्र मेले (Shardiya Navratri Fair) का विधिवत शुभारंभ किया गया है। मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और मंदिर की रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंधों का दावा किया है। मेले के दौरान मंदिर परिसर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) से पूरी निगरानी रख रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को छावनी में तबदील किया गया है और मुख्य जगहों पर पुलिस बैरियर भी  स्थापित कर दिए गए हैं। नवरात्र (Navratri) मेले के दौरान श्रद्धालुओं को मां के दर्शन पर्ची सिस्टम से ही होंगे।