New Update
/anm-hindi/media/media_files/kwGFrT1TD49c3rIVMAAu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ज्योतिष अनुसार, रोजाना नियम से गौ माता को रोटी के साथ गुड़ खिलाने से कुंडली दोष दूर हो जाता है और साथ ही तरक्की में आने वाली बाधाओं से भी राहत मिलती है। इसके अलावा आप गाय के गले और पीठ को भी सहला सकते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। रोजाना भोजन करने से पहले बने हुए खाने में से पहला निवाला गाय को खिलाने पर आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगती है और सुख शांति भी घर में बनी रहती है।