Spiritual: जानिए कब है सोमवती अमावस्या?

 पंचांग के अनुसार, साल में कुल 12 अमावस्या तिथियां पड़ती हैं। सावन माह (sawan month) की अमावस्या (Amavasya) को सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) कहलाती है। सोमवती अमावस्या की तिथि के बारे में जानिए -

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sombati amabashya

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  पंचांग के अनुसार, साल में कुल 12 अमावस्या तिथियां पड़ती हैं। सावन माह (sawan month) की अमावस्या (Amavasya) को सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) कहलाती है। सोमवती अमावस्या की तिथि के बारे में जानिए -

सोमवती अमावस्या 2023 तिथि- सावन सोमवती अमावस्या तिथि आरंभ: 16 जुलाई, दिन रविवार, रात 10 बजकर 8 मिनट

सावन सोमवती अमावस्या तिथि समापन: 17 जुलाई, दिन सोमवार, रात 12 बजकर 1 मिनट

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, सावन की सोमवती अमावस्या दिन 17 जुलाई को पड़ेगी।