Spiritual: जानिए करवा चौथ तिथि और शुभ मुहूर्त

करवा चौथ (Karva Chauth)के दिन महिलाएं चांद(moon) निकलने तक व्रत (Varth) रखती हैं और पति की लंबी आयु के लिए सोलह श्रृंगार कर चंद्रदेव और करवे की पूजा करती हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
karwa chaut 2023

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : करवा चौथ (Karva Chauth)के दिन महिलाएं चांद(moon) निकलने तक व्रत (Varth) रखती हैं और पति की लंबी आयु के लिए सोलह श्रृंगार कर चंद्रदेव और करवे की पूजा करती हैं।

इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार को रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट तक है । उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ्र का व्रत 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा । करवा चौथ की पूजा 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक की जा सकती है । उस दिन चंद्रोदय (moon rise) 8 :26 मिनट पर होगा।