Spiritual: मोक्षदा एकादशी के दिन करें इन नियमों का पालन

एकादशी का व्रत हर माह में दो बार किया जाता है। अभी मार्गशीर्ष मास चल रहा है और इस माह में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जा रहा है। जो कि 22 दिसंबर को पड़ रही है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mokshada ek

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एकादशी का व्रत हर माह में दो बार किया जाता है। अभी मार्गशीर्ष मास चल रहा है और इस माह में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जा रहा है। जो कि 22 दिसंबर को पड़ रही है। 

इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत का संकल्प करना चाहिए। इसके बाद तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलना चाहिए और साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए । फिर तुलसी पौधे की 11 परिक्रमा करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है। एकादशी तिथि पर भूलकर भी तुलसी के पौधे पर जल नहीं अर्पित करना चाहिए न ही  तुलसी के पत्तों को भी ना तोड़े। एकादशी पर चावल का सेवन भी वर्जित माना गया है।