स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं करवा की थाली में आटे का दीपक (flour lamp) बनाकर रखें। इसमें रूई की बात्ती और घी डालें। इसके बाद पूजा की थाली में मिट्टी का करवा (clay pot) जरूर करें, जिससे चंद्रमा को जल अर्पित किया जाता है। फिर छलनी (strainer) आदि रखें। करवा की थाली में पानी का गिलास के साथ साथ थाली में पुष्प, चावल, रोली, कुमकुम मिठाई जरूर रखें इसके साथ ही भोग का सामना भी जरूर रखें। आपको बता दें कि करवा चौथ व्रत में महिलाओं को भूलकर भी काले या सफेद वस्त्रों को धारण नहीं करना चाहिए। इसके अलावा लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। व्रती महिलाओं को इस दिन सुई या चाकू का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।