ज्येष्ठ माह में करें इन चीजों का दान, होता हैं धन लाभ

ज्येष्ठ माह (Jyeshtha month) में सूर्य का ताप बढ़ने के कारण गर्मी चरम पर होती हैं।  इस पूरे महीने में अगर जल(water) का दान किया जाए तो उत्तम फलों की प्राप्ति होती हैं। इस महीने तिल(Sesame) का दान करना भी फलदायी माना जाता हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
water give

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ज्येष्ठ माह (Jyeshtha month) में सूर्य का ताप बढ़ने के कारण गर्मी चरम पर होती हैं। 

इस पूरे महीने में अगर जल(water) का दान किया जाए तो उत्तम फलों की प्राप्ति होती हैं। इस महीने तिल(Sesame) का दान करना भी फलदायी माना जाता हैं। ऐसा करने से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) प्रसन्न (Happy)होकर अपनी कृपा (Courtesy) बरसाते हैं और साधक की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देते हैं।

ज्येष्ठ माह में लक्ष्मी(Lakshmi) कृपा पाने के लिए रोजाना पशु पक्षियों को दाना डालें और गाय को चारा खिलाएं। ऐसा करने से माता की कृपा से धन लाभ होता हैं।

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष हैं तो वे मंगलदोष को दूर करने के लिए तांबा, गुड़ आदि का दान गरीबों व जरूरतमंदों को करें। इसके अलावा इस महीने असहाय लोगों के लिए पानी व अन्न की व्यवस्था करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और धन की वृद्धि भी होने लगती हैं।