Spiritual: सुख-समृद्धि लाने के लिए रविवार के दिन करें ये उपाय

 सूर्य संबंधी उपायों के लिए रविवार (sunday) का दिन सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन करे ये उपाय - रविवार के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दें और इस मंत्र का करीब 108 बार जाप करें  

author-image
Kalyani Mandal
12 Sep 2023
sunday

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सूर्य संबंधी उपायों के लिए रविवार (sunday) का दिन सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन करे ये उपाय -

रविवार के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दें और इस मंत्र का करीब 108 बार जाप करें- ॐ ह्रीं ह्रीं हुं स: सूर्याय नम:।

 

शाम को घर के प्रवेश द्वार के बाहर दोनों तरफ देसी घी के दीपक (desi ghee lamps) जलाएं। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं।

प्रत्येक रविवार को मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इस उपाय से आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी। 

एक साफ कपड़े में थोड़ा सा गेहूं और गुड़ रखकर गांठ लगाकर एक पोटली बना लें और फिर उसे दान कर दें। 

जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए रविवार की शाम को पीपल के पेड़ (Peepal tree) के नीचे चारों ओर दीपक (lamp)  जलाएं।