Spiritual: पितृपक्ष में न करें इन चीजों का दान

भूलकर भी गरीबों और जरूरमंदों को पुराने वस्त्रों का दान न करें। ऐसा करने से राहु दोष लगता है और पितर भी नाराज हो जाते हैं। काले वस्त्रों का भी दान न करें। सफेद वस्त्रों का दान शुभ माना गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
pitru paksha

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पितृपक्ष (Pitru Paksha) में भूलकर भी बासी और जूठा भोजन दान (Donation) न करें। ऐसा करने से पूर्वज नाराज़ हो जाते हैं और कष्ट प्रदान करते हैं।

भूलकर भी गरीबों और जरूरमंदों को पुराने वस्त्रों का दान न करें। ऐसा करने से राहु दोष लगता है और पितर भी नाराज हो जाते हैं। काले वस्त्रों का भी दान न करें। सफेद वस्त्रों का दान शुभ माना गया है।

श्राद्ध पक्ष के दिनों में लोहे के बर्तनों (utensils) का दान शुभ नहीं माना जाता है। इस दौरान स्टील के बर्तन दान करना लाभकारी होता है।

इस दौरान भूलकर सरसों तेल (mustard oil) का दान नहीं करना चाहिए।