/anm-hindi/media/media_files/qj8EXhPSiVHulIbrHg1C.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : अगर आपने गलती से शनि देव को नाराज़ कर दिया तो आपके जीवन में दुखों के पहाड़ टूट जाएंगे। जानिए ऐसी कौन सी गलतियां है जो शनिवार(satarday) के दिन नहीं करनी चाहिए-
शुभ काम में आती है बाधा - शनि देव (Shani Dev) की दशा टालने के लिए काले तिल का दान और पीपल के वृक्ष पर भी काले तिल चढ़ाने का नियम है, लेकिन शनिवार को काले तिल कभी न खरीदें। कहा जाता है कि इस दिन काले तिल खरीदने से शुभ काम में बाधा आती है।
कार्यों में आती है असफलता- अगर आपको काले रंग के जूते खरीदने हैं तो शनिवार को न खरीदें। माना जाता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता दिलाते हैं।
इससे आती है दरिद्रता - झाड़ू (Broom) घर की नेगिटिव एनर्जी को बाहर फेंकती है। शनिवार को झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी रुठ जाती हैं और दरिद्रता का आगमन होता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)