/anm-hindi/media/media_files/dokImZ5jV2zbx19A78xu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अश्विन मास (Ashwin month) के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) बेहद ही खास मानी जाती है। जो भगवान श्री गणेश की साधना आराधना को समर्पित होती है-
तिथि— पंचांग के अनुसार अश्विन मास की विनायक चतुर्थी इस बार 18 अक्टूबर बुधवार को पड़ रही है । इस दिन तुला संक्रांति भी मनाई जाएगी। नवरात्रि में बुधवार के दिन विनायक चतुर्थी का शुभ संयोग व्रती को विशेष फल प्रदान करेगा।
शुभ मुहूर्त— धार्मिक पंचांग के अनुसार 17 अक्टूबर को प्रात: 1 बजकर 26 मिनट से अगले दिन यानी 19 अक्टूबर को प्रात: 1 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। उदयातिथि के अनुसार श्री गणेश (Shri Ganesh) की साधना के लिए 18 अक्टूबर का पूरा दिन शुभ रहेगा।
मान्यता है कि इस शुभ दिन पर अगर शिव गौरी के पुत्र गणेश की विधि विधान से पूजा की जाए और दिनभर का उपवास रखा जाए तो जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)