बागेश्वरधाम सरकार महाराज को चैलेंज करनेवाले ने लिया युटर्न

बिहार के बाद बागेश्वरधाम सरकार महाराज धीरेंद्र शास्त्री का अगला दौरा गुजरात में होने वाला है। दौरे से पहले उन्हें एक हीरा कारोबारी जनक बवारिया ने चुनौती दी।

author-image
Kanak Shaw
21 May 2023
बागेश्वरधाम सरकार महाराज को चैलेंज करनेवाले ने लिया युटर्न

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बिहार के बाद बागेश्वरधाम सरकार महाराज धीरेंद्र शास्त्री का अगला दौरा गुजरात में होने वाला है। दौरे से पहले उन्हें एक हीरा कारोबारी जनक बवारिया ने चुनौती दी कि अगर वो पैकेट में रखे हीरे की संख्या बता देंगे, तो वो यह बात स्वीकार कर लेंगे कि बाबा के अंदर दीव्य शक्ति है। इसके अलावा उन्हें 50 करोड़ के हीरे भी उपहार स्वरूप भेंट करने का ऐलान किया था। बवारिया ने बाबा को यह चैलेंज वीडियो जारी कर दिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे थे। अब खबर आ रही है कि जनक बवारिया ने अपना चैलेंज वापस ले लिया है। उन्होंने इस संदर्भ में बाकायदा एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी प्रकार के विवादों में नहीं पड़ना चाहते हैं, लिहाजा उन्होंने अपना चैलेंज वापस ले लिया है।