Chaitra Navratri 2024: 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं आदि शक्ति के दिन, जानिए 9 दिन 9 रूपों के बारे में

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 49 मिनट पर प्रारंभ होकर 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। 9 अप्रैल को रेवती नक्षत्र प्रात: 7:31 तक और उसके बाद अश्विनी नक्षत्र लगने वाला है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
navytri.

Chaitra Navratri

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शक्ति की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र 9 से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 49 मिनट पर प्रारंभ होकर 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। 9 अप्रैल को रेवती नक्षत्र प्रात: 7:31 तक और उसके बाद अश्विनी नक्षत्र लगने वाला है।

नवरात्रि के दिन और देवी पूजा 

9 अप्रैल प्रतिपदा- घट स्थापना, देवी शैलपुत्री का पूजन 

10 अप्रैल द्वितीया- देवी ब्रह्मचारिणी का पूजन, सवार्थसिद्धि और रवियोग 

11 अप्रैल तृतीया- देवी चंद्रघंटा पूजन, गणगौर, मत्स्य जयंती, रवियोग 

12 अप्रैल चतुर्थी- देवी कुष्मांडा पूजन, विनायक चतुर्थी, रवियोग 

13 अप्रैल पंचमी- स्कंद माता पूजन, सूर्य मेष में 

14 अप्रैल षष्ठी- कात्यायनी पूजन, यमुना षष्ठी, स्कंद षष्ठी, रवियोग 

15 अप्रैल सप्तमी- मां कालरात्रि पूजन, सर्वार्थसिद्धि योग 

16 अप्रैल अष्टमी- मां महागौरी पूजन, दुर्गा अष्टमी, अशोक अष्टमी, भवानी उत्पत्ति, सर्वार्थसिद्धि, रवियोग 

17 अप्रैल नवमी- मां सिद्धिदात्री पूजन, राम नवमी, नवरात्रि का पारण