/anm-hindi/media/media_files/n1JST5tXWRuqOlWmz0Pm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इलायची (cardamom) कई आश्चर्यजनक लाभ से भरपूर होती हैं। जीवन की कई बड़ी परेशानियों को दूर कर देती हैं। आज हम आपको इलायची के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में -
धनवान बनने के लिए आप अपने पर्स में हमेशा 5 इलायची जरूर रखें।
सुंदर बीवी(beautiful wife) चाहते हैं तो हर गुरुवार सुबह पांच इलायची, पीले वस्त्र के साथ किसी गरीब को दान दें।
मनचाहा वेतन या प्रमोशन (promotion) मिलने के लिए आज से ही रोज रात में एक हरे कपड़े में एक इलायची को बांधकर तकिये के नीचे रखकर सो जाएं और प्रात: उसे घर के किसी बाहरी व्यक्ति को दे दीजिए।
पढ़ाई में अच्छे नंबर(good marks) पाने के लिए एक छोटी इलायची को दूध में उबालकर सात सोमवार किसी गरीब को पिला दीजिए। निश्चित ही मेहनत रंग लाएगी।
अगर पत्नी चाहती है कि पति गलत राह पर ना जाएं और उसका बना रहे तो अपने पल्लू में इलायची दाने लपेट कर रखें और ''ॐ शं सम्मोहनाय फट् स्वाहा'' का मन में जाप करें। रात में यह दाने कहीं छुपाकर रख दें और अगले दिन चाय या किसी अन्य व्यंजन में इसे मिलाकर पति को खिलाएं। ऐसा हर रविवार रात करें और सोमवार को खिला दें।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)