New Update
/anm-hindi/media/media_files/Aees8UIGroFHJjUasXv0.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गुरुवार, 24 अगस्त 2023 को सावन माह के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की अष्टमी तिथि है। इस तिथि पर विशाखा नक्षत्र (Vishakha Nakshatra) और इंद्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त (auspicious time) की बात करें तो गुरुवार के दिन का अभिजीत मुहूर्त 11:57 -12:49 मिनट तक है। राहुकाल दोपहर 13: 59- 15:35 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृश्चिक राशि की यात्रा में मौजूद रहेंगे।