Spiritual: सुख समृद्धि में वृद्धि के लिए आपनाये गुड़ के ये आसान उपाय

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो मंगलवार के दिन गुड़ का दान करें । इससे भाग्य का साथ मिलता है और मंगल का अशुभ प्रभाव (inauspicious effect of Mars)भी कम हो जाता है। 

author-image
Kalyani Mandal
15 Sep 2023
jagery totke.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : गुड़ (Jaggery) के कई ऐसे टोटके हैं जिन्हें करने से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है । जानिए ये आसान उपाय के बारे में -

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो मंगलवार के दिन गुड़ का दान करें । इससे भाग्य का साथ मिलता है और मंगल का अशुभ प्रभाव (inauspicious effect of Mars)भी कम हो जाता है। 

अगर आपकी कोई विशेष इच्छा है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। तो ऐसे में आप गुड़ की एक डली को लाल वस्त्र में बांधकर अब इसमें एक रुपए का सिक्का डालकर किसी नदी में प्रवाहित (flowing in the river) कर दें। 

 नौकरी में तरक्की पाने व मनचाही नौकरी के लिए घर से निकलते वक्त किसी गाय को आटा और गुड़ (flour and jaggery) खिलाएं।