New Update
/anm-hindi/media/media_files/Kh9tR0R43ezoTwbPcsW4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल पिछले कई दिनों चल रही है। यह परेड राजपथ होते हुए नेशनल स्टेडियम दिल्ली में खत्म होगी। परेड से लेकर रिट्रीट सेरेमनी तक इस बार सशस्त्र बलों का मार्शल संगीत बजाया जाएगा।
#WATCH | Martial Music of Armed Forces that will be played at the Beating Retreat Ceremony this year.
— ANI (@ANI) January 12, 2024
(Video: Ministry of Defence) pic.twitter.com/zTjAk6S2rg