/anm-hindi/media/media_files/fsZXO3fxqIOywjjamLwG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इस बार जब आप नई दिल्ली में कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस परेड को देखने जाएंगे तो आपको नजारा बदला-बदला सा दिखेगा। महिला शक्ति की ताकत के साथ मेक इन इंडिया की ताकत भी देखने को मिलेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन के बाद वायुवीर आसमान में अपनी गर्जना से दुश्मन को अपनी ताकत का अहसास कराते नजर आएंगे।
भारतीय वायुसेना के 51 एयरक्राफ्ट इस बार समारोह में हिस्सा ले रहे है। 51 एयरक्राफ्ट्स में 29 लड़ाकू विमान, 8 परिवहन विमान और 13 हेलीकॉप्टर शामिल रहेंगे। फाइटर विमानों में मिग-29, सुखोई-30, मिराज-2000, तेजस, एफ-16 और जगुआर शामिल होंगे।
Foggy and Chilly Winters do not dampen our Spirits!
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 17, 2024
Shoulder to Shoulder,
Our Air Warriors March in Unison.
Preparations in full swing for the upcoming #RepublicDay Celebrations. pic.twitter.com/MyG2NA82lu