New Update
/anm-hindi/media/media_files/mcBfQ0LMDuoBed4IN7y9.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कल यानी 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परेड देखने आने वाले लोगों से पुलिस ने अपील की है कि वो कर्तव्य पथ आने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से मेट्रो शुरू करने का फैसला किया है। इसके अलावा परेड स्थल तक पहुंचने के लिए यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर खास कूपन दिए जाएंगे, जिसकी मदद से यात्री कर्तव्य पथ तक पहुंच पाएंगे।
Delhi Metro services to commence at 4:00 Am on 26th January. pic.twitter.com/DnK6Ak1sHh
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 24, 2024