New Update
/anm-hindi/media/media_files/cC6OJGre4p5TTACtxD6N.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान का आखिरी दिन है। मंदिर में लगातार हवन और पूजन हो रहा है और आज ही तमाम तरह के हवन पारायण भी होने हैं। थोडी देर पहले मंगल ध्वनि कार्यक्रम हुआ जिसमें देश भर के वाद्यों का वादन हुआ। अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। भारतीय सेना ने यहां ड्रोन जैमर भी लगा दिए है। कोई भी ड्रोन कल अयोध्या में नहीं उड पाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)