New Update
/anm-hindi/media/media_files/OR6WT5uH5M7iWTxWJYOA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्या में राम लला प्रकट हुए और इसी के साथ हर जगह जय श्री राम का गुंजन हुआ। प्रभु राम का रूप जितना दिव्य है उतना भव्य भी है। सोने, हीरे-जवाहरातों से प्रभु राम का शृंगार किया गया है। रामलला के मस्तक पर हीरे-माणिक्य रत्नों से तिलक लगाया गया है। इसके साथ ही रामलला का मुकुट सोने और बेशकीमती रत्नों से बना है। मुकुट की भव्यता किसी राजमुकट जैसी है। मुकुट में हीरे, मोती, जवाररात जड़े हुए हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)