रामलला के दर्शन को आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी

श्रद्धालुओं को रामनगरी में रामलला के दर्शन कराने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल विभाग ने विभिन्न स्टेशनों से यहां आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

New Update
14 AYODHYA

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : श्रद्धालुओं को रामनगरी में रामलला के दर्शन कराने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल विभाग ने विभिन्न स्टेशनों से यहां आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये ट्रेनें विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या पहुंचेंगी।

अयोध्या धाम आने वाली ट्रेनें....

अयोध्या धाम के लिए माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, अंबानंद दौरा से सात फरवरी, हरिद्वार से 25 जनवरी को, नई दिल्ली से आठ फरवरी, उदयपुर से 26 जनवरी, जयपुर, पाली मरवर और भगत की कोठी से 27 जनवरी को, हिसार से आठ फरवरी, जोधपुर से 29 जनवरी, 12 और 26 फरवरी, बरमार से पांच व 19 फरवरी, जैसलमेर से 8 व 17 फरवरी, बीकानेर से 13 व 27 फरवरी को ट्रेनें चलेंगी। दूरी के हिसाब से यह ट्रेनें दूसरे या तीसरे दिन पहुंचेगी। विजय नगर से 21, 24 फरवरी, ब्रह्मपुर से 26 व 28 फरवरी, पुरी से अयोध्या धाम 10 व 12 फरवरी, संबलपुर से 10 व 12 फरवरी, विशाखापटनम से 18, 19 व 21 फरवरी को टेनें रवाना होगीं।



दर्शन नगर आने वाली ट्रेनें..

पुरी से आस्था स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को चलेगी। खुर्दा रोड से दो और चार फरवरी को, भुवनेश्वर से छह और आठ फरवरी, कटक से नौ व 11 फरवरी को, भदरक से 13 व 15 फरवरी को, ढेनकनल से 27 व 19 फरवरी, अंगुल से 23 व 25 फरवरी, संबलपुर से 20 व 20 फरवरी, विशाखापटनम से 14, 17, 28 फरवरी व दो मार्च को ट्रेनें रवाना होंगी और कुछ दूसरे दिन तो कुछ तीसरे दिन यहां पहुंचेंगी।