New Update
/anm-hindi/media/media_files/54rjYDkLfqwThhwZZOJg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देवभूमि कुल्लू में विराजमान भगवान रघुनाथ जी की अयोध्या में होने जा रही रामलला प्राण प्रतिष्ठा में अहम भूमिका रहेगी। इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान रघुनाथ जी ने अपने मुख्य सेवक महेश्वर सिंह को अयोध्या के लिए भेजा है। यही नहीं इनके पास भगवान रघुनाथ जी ने रामलला मंदिर के लिए चांदी की पादुकाएं भेंट स्वरुप भेजी हंै। अयोध्या के साथ कुल्लू में विराजमान भगवान रघुनाथ जी का गहरा संबंध है। इनका इतिहास अयोध्या के साथ जुड़ा है। ऐसे में देवभूमि कुल्लू के जन अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के प्रति उत्साहित है। गुरुवार को भगवान रघुनाथ जी के मूल स्थान रघुनाथपुर से अयोध्या के लिए पादुका यात्रा रवाना हुई है।