New Update
/anm-hindi/media/media_files/Lkf3jdRrqXjSARfXFY9t.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 22 जनवरी अब ज्यादा दूर नहीं हैं, ऐसे में आसमान से लेकर धरती पर बस भगवान राम का नाम ही गूंज रहा है। देश और दुनिया में हर तरफ राम-नाम का जप हो रहा है और मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर पल एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है। इसी बीच अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सभी यात्री भगवान राम का भजन राम आएंगे गाते हुए नजर आ रहे है।
Passengers on a flight to Ayodhya sing "Ram Ayenge" in unison. pic.twitter.com/Peqzb0xL5f
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 13, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)