आस्था का सैलाब…अपील भी बेअसर

लाखों की संख्या में आ रहे भक्तों के लिए सरकार को एडवाइजरी जारी करना पड़ी और कहा कि फिलहाल युवाओं को ही रामलला के दर्शन करने दें। बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग एक सप्ताह बाद आएं। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि रामलला मंदिर में स्थापित हो गए हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
appeal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आज सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। लाखों की संख्या में आ रहे भक्तों के लिए सरकार को एडवाइजरी जारी करना पड़ी और कहा कि फिलहाल युवाओं को ही रामलला के दर्शन करने दें। बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग एक सप्ताह बाद आएं। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि रामलला मंदिर में स्थापित हो गए हैं। दर्शन के लिए होड़ न लगाएं। बारी-बारी से दर्शन करें। एक साथ यहां आने से स्थिति बिगड़ सकती है, लेकिन अपील का भक्तों पर असर नहीं हो रहा है।