खास है 22 जनवरी..."रामजी" के आने से पहले आसमान पर किराया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  20 जनवरी को बेंगलोर से अयोध्या का किराया 22925 रुपये है। वहीं, 21 तारीख को फ्लाइट का किराया 24282 रुपये है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Ramji.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से लोग अयोध्या जा रहे हैं। ऐसे में फ्लाइट का टिकट सातवें आसमान पर पहुंच चूका है। फ्लाइट का टिकट 400 पीसदी तक बढ़ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  20 जनवरी को बेंगलोर से अयोध्या का किराया 22925 रुपये है। वहीं, 21 तारीख को फ्लाइट का किराया 24282 रुपये है।