New Update
/anm-hindi/media/media_files/ydHQ7VlWcHKUOXF31kEK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार रामनवमी पर रामलला सोने चांदी के वर्क वाले विशेष पीत वस्त्रों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। रामलला को रत्नों से जड़ित विशेष आभूषणों से शृंगार किया गया है। इस बीच राम मंदिर को रंगबिरंगी एलईडी लाइटों से जगमगाया गया है। रामलला के वस्त्रों को डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने डिजाइन किया है। कुंडल, बाजू बंद कमरबंद, गले का हार व अंगूठी एवं पैजनिया पहनकर रामलला नए रूप में नजर आ रहे हैं।
श्री राम नवमी पर प्रभु के दिव्य श्रृंगार की छटा अदभुत है।
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 17, 2024
The Divya Shringar of Prabhu on Shri Ram Navami. pic.twitter.com/Nt6Zz3ZlBr
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)