New Update
/anm-hindi/media/media_files/wkXumI5kCKOmwmyoo8Ni.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: राखी पूर्णिमा (Rakhi Purnima) हिंदू धर्म में बहुत पवित्र है। इस दिन उनकी बहनें भाइयों को शुभकामनाएं देती हैं। भाईयों के हाथों पर राखी (rakhi) बांधकर बहनें बुराईयों को दूर भगाती हैं। लेकिन भले ही हम सभी राखी मनाते हैं, हममें से बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि राखी पूर्णिमा के लिए कौन सी तिथि राखी है। राखी पूर्णिमा श्रावण मास (shravan month) की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है।