New Update
/anm-hindi/media/media_files/435rFJCwCjV6vMZju7ym.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: क्या आप रेलवे टिकट (railway tickets) पर रिजर्वेशन (reservation) न मिलने से परेशान हैं? क्या आप ट्रेनों में यात्रा करते समय सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं? दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, राजीव श्रीवास्तव (Rajiv Srivastava) ने बताया कि रेलवे से जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है। एएनएम एर अड्डा के एडिटर इन चीफ अभिजीत नंदी मजूमदार के साथ एक विशेष बातचीत में श्रीवास्तव ने उल्लेख किया कि यात्रियों (passengers) के लिए शून्य प्रतीक्षा सूची (zero waiting list) सुनिश्चित करने के लिए 3000 और ट्रेनें शुरू की जाएंगी।